दिल्ली से कितनी ट्रेन जाती हैं अयोध्या, राम मंदिर दर्शन की ट्रिप में इतना आएगा खर्च?

Trains For Ram Mandir Ayodhya Dharshan : जैसा की आपको पता है की 2024 को आने में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं और इसी के साथ लोग कई तरह के प्लान बनाते है जिसमे घूमने का प्लान अधिकतर लोग बनाते ही है।

ऐसे में कई लोग हिल स्टेशन जाना पसंद करते है तो कई लोग ऐसी जगह जाना चाहते है जहां जाकर उन्हें सुकून मिल सके।

साथ ही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें धार्मिक जगहों पर जाना ज्यादा पसंद होता है ऐसे में भारत ऐसी ही एक जगह है अयोध्या। इस नई ईयर आप अयोध्या जाने का प्लान बना सकते हैं जहां एक श्रीराम का एक विशाल मंदिर बनने जा रहा है।

तो आइए आज जानते हैं कि दिल्ली से अयोयध्या के लिए कितनी ट्रेन जाती है और वह जाने के लिए आपको कितना खर्च उठाना पड़ेगा।

Railways resumes services of 15 passenger trains from today | DD News

ये हाउ दिल्ली से अयोध्या की सीधी  ट्रेन

आपको बता दे की रेलवे से प्राप्त जानकारी के अनुसार ये ट्रेन अयोध्या जाती है :-

  1. छपरा फेस्टिवल स्पेशल (05116) ट्रेन है जो की हफ्ते के सातों दिन तक चलती है।
  2. अयोध्या एक्सप्रेस (14206) ट्रेन यह भी हफ्ते में सातों दिन तक चलती है।
  3. कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस( 12226) जो हफ्ते के सातों दिन चलती है।
  4. गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) ये हफ्ते में तीन दिन (रविवार सोमवार गुरूवार) को चलती है।
  5. गोरखधाम एक्स(12556) यह ट्रेन भी हफ्ते के सातों दिन तक चलती है।
  6. वैशाली एक्स ( 12554) जो हफ्ते के सातों दिन चलती है।
  7. असर किर एक्सप्रेस (15708) जो हफ्ते के सातों दिन चलती है।
  8. नई दिल्ली एनजेपी SF एक्सप्रेस (12524) जो हफ्ते में रविवार और बुधवार को चलती है।

Ayodhya Know What Is The History And Importance Of Hanumangarhi Temple | Hanuman Garhi Temple: अयोध्या के प्राचीन मंदिर Hanuman Garhi का इतिहास जानिए, यहां हर वक्त हनुमान जी रहते हैं ...

जाने आपकी इस ट्रिप में आएगा कितना खर्चा 

आपको बता दे की अगर आप इस New Year दिल्ली से अयोध्या जाना चाहते है तो आप तीन से चार दिन में आराम से ये टूर कर सकते है। साथ ही इस ट्रिप में आपको 4-5 हजार का खर्चा आएगा और आराम से दिल्ली से अयोध्या घूम के आ सकते हैं।

इस ट्रिप में अयोध्या जाकर भगवान राम के दर्शन से पहले भक्त हनुमान जी के दर्शन करे जहां अयोध्या का सबसे प्रमुख हनुमान मंदिर “हनुमानगढ़ी” के नाम से प्रसिद्ध है और इसके बाद फ़िलहाल बन रहे राम मंदिर के दर्शन करें। 

ये भी पढ़ें: एक साथ कीजिए बनारस, अयोध्या, प्रयागराज और बोधगया का ट्रिप, बजट में बुक करें IRCTC का पैकेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *