भारत में भी छुपा है एक छोटा सा अमेरिका, देश-विदेश से घूमने आते है पर्यटक
दुनिया अलग अलग तरह के अजूबों से भरी हुई है, इस पृथ्वी पर कितने ही ऐसी जगह है जाने के बाद हमें लगता है कि हम किसी दूसरे ही ग्रह पर आ गए हो।
इन्हीं अजूबों से भरी एक जगह है अमेरिका में स्थित ब्राइस कैनियन। पहाड़ जैसी ऊंचाई वाले पत्थरों को देखकर ऐसा लगता है मानो कुदरत ने नक्काशी की हो, यह प्रकृति के सबसे बेहतरीन अजूबों में से एक है। कुदरत के इस अजूबे को देखने के लिए पर्यटक देश-दुनिया से यहां आते हैं।
लेकिन आपको बता दे कि ठीक इसी तरह का एक अजूबा अपने भारत में भी स्थित है, तो चले आज के इस पोस्ट में हम आपको उसी अजूबे के बारे में विस्तार से जानकारी देते है।
भारत का रॉक शेल्टर
दोस्तों हम जिस जगह की बात कर रहे है वह मध्य प्रदेश के सबसे पॉपुलर ट्रैवल डेस्टिनेशन में सुमार है, इसका नाम भीमबेटका है। खास बात है कि भीमबेटका की भी गुफाएं बिल्कुल अमेरिका के उटा के ब्रायस कैनयन की तरह ही है।
भीमबेटका जिसे भीमबैठका के नाम से भी जाना जाता है, यह मध्य प्रदेश के रायसेन ज़िले में स्थित एक पुरापाषाणिक आवासीय पुरास्थल है। यह आदि-मानव द्वारा बनाए गए शैलचित्रों और शैलाश्रयों के लिए प्रसिद्ध है।
ऐसा माना जाता कि ये चित्र पुरापाषाण काल से मध्यपाषाण काल के समय का है, इतना ही नहीं ऐसा भी कहते है कि ये चित्र भारतीय उपमहाद्वीप में मानव जीवन के प्राचीनतम चिह्न हैं।
महाभारत काल से जुड़ी है कहानी
धार्मिक दृटिकोण से भी यह जगह काफी खास है, कहा जाता है कि ये वो ही जगह है जहां पर पांडवो ने अज्ञातवास काटा था। ऐसा माना जाता है कि इस जगह पर पांचों पांडवों में से एक भीम भीम आकर बैठा करते थे।
यहां 760 चट्टानें हैं, जिनमें से 500 चट्टानों पर पेंटिंग बनी हुई हैं. हालांकि, चट्टानों पर बनीं ये पेंटिंग तभी दिखती है, जब सूरज की किरणें सीधी आ रही हों।
कैसे पहुंचे भीमबेटका?
भीमबेटका का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट राजा भोज एयरपोर्ट है जो की भोपाल में है, यहाँ से भीमबेटका की दूरी लगभग 50 किलोमीटर है जहा तक आसानी से टैक्सी लेकर पहुंच सकते है।
रेलवे स्टेशन की बात करें तो भोपाल स्टेशन से भीमबेटका की दूरी 37 किमी की है। यहाँ से भी आप टैक्सी लेकर पहुंच सकते है। अगर आप अपनी गाड़ी से जाना चाहते है तो भी आपको कोई परेशानी नहीं आने वाली है।