Cheap Shopping in Delhi: दिल्ली में लेडीज शॉपिंग के लिए बेस्ट है ये मार्केट, नोट करें लोकेशन
दिल्ली को देश का दिल कहा जाता है। इसके साथ ही दिल्ली को से शॉपिंग हब भी माना जाता है। यहां आपको खाने पीने से लेकर खरीदारी के लिए ऐसे शानदार मार्केट मिलते हैं, जहां आप कम बजट में ढेर सारी शॉपिंग कर सकते हैं। और अगर बात हो लड़कियों की शॉपिंग की तो दिल्ली से सस्ते किफायती और क्वालिटी प्रोडक्ट के मार्केट आपको कहीं और नहीं मिलेंगे।
तो अगर आप भी दिल्ली में नई-नई आई हैं। और आपको लड़कियों के सामान की खरीदारी के लिए अच्छी और सस्ती मार्केट की जानकारी नहीं है तो तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप भी दिल्ली में गर्ल्स आइटम की शॉपिंग में मास्टर हो जाएगी।
आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जहां पर लड़कियों की जरूरत की सभी समान बहुत ही कम रेट में और अच्छी क्वालिटी में मिलते हैं। यहां आपको कपड़ों से लेकर मेकअप तक की एक से बढ़कर एक अच्छी वैरायटी बहुत ही रीजनेबल रेट में मिलती है।
सरोजिनी नगर
बात अगर लड़कियों के सामान की खरीदारी की हो और सरोजिनी नगर मार्केट का नाम इस लिस्ट में ना आए, ऐसा तो हो नहीं सकता। लड़कियों की कपड़ों से लेकर फुटवियर, ज्वेलरी और रोजाना में इस्तेमाल होने वाली सभी चीज आपको सरोजिनी नगर मार्केट में मिल जाती है।
इस मार्केट में सामान की वैरायटी और कम रेट की वजह से आपको यहां हमेशा भीड़ ही नजर आएगी। अगर आप मोलभाव की कला में माहिर है , तो यह आपके बढ़िया शॉपिंग डेस्टिनेशन हो सकती है। जहां आप बहुत ही कम रेट में अच्छी खरीदारी कर सकती हैं। फॉर्मल कपड़ों से लेकर कैजुअल कपड़ों तक की वैरायटी आपको यहां आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
चांदनी चौक
दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट तो अपने शादी कलेक्शन कपड़ों के लिए पूरे देश में मशहूर है। अक्सर अपने लोगों को अपनी शादी के लिए शॉपिंग करने के लिए चांदनी चौक मार्केट जाते हुए देखा होगा। लेकिन आपको बता दे यहां पर शादी के कपड़ों के अलावा जरूरत का हर सामान आपको बहुत ही सस्ते रेट में मिलता है।
आर्टिफिशियल ज्वेलरी से लेकर फुटवियर सूट साड़ी घर के सजावट का सामान खरीदने के लिए चांदनी चौक से अच्छी और कोई मार्केट आपको नहीं मिलेगी। शॉपिंग के अलावा चांदनी चौक को खाने पीने के शौकीन लोगों का अड्डा भी माना जाता है। यहां पर आपको स्ट्रीट फूड की एक बड़ी वैरायटी देखने को मिलती है। जहां लोग दूर-दूर से खाने के लिए पहुंचते हैं।
लाजपत नगर
अगर आप ट्रेडिशनल कपड़ों की शौकीन है तो दिल्ली का लाजपत नगर मार्केट आपके लिए एकदम परफेक्ट शॉपिंग लोकेशन है। दिल्ली के लाजपत नगर मार्केट में आपको लेटेस्ट डिजाइन और ट्रेडिशनल स्टाइलिश कपड़ों की काफी अच्छी वैरायटी मिल जाती है।
इसके अलावा आपके यहां अपने मनपसंद फैब्रिक का भी अच्छा कलेक्शन मिल जाता है, जिससे आप अपने मनपसंद स्टाइल में तैयार करवरकर पहन सकती हैं। इस मार्केट में कपड़ों की इतनी वैरायटी देखने को मिलती है कि आप आसानी से अपने पसंद का ड्रेस नहीं चुन पाएंगी.
जनपथ
अगर आप स्टाइलिश और लेटेस्ट कपड़ों के शौकीन हैं । तो दिल्ली की जनपद मार्केट में आप अपनी पसंद के फॉर्मल या कैजुअल वेयर की शॉपिंग कर सकती हैं। जनपद मार्केट में आपको हर प्राइस रेंज के कपड़े आसानी से उपलब्ध रहते हैं।
जनपथ मार्केट में आपको हाल फिलहाल में चल रहे लेटेस्ट फैशन के सभी डिजाइंस आसानी से मिल जाते हैं जिन्हें आप बहुत ही सस्ते रेट में मोलभाव करके खरीद सकते हैं।
लेडिस पर्स, फुटवियर, ज्वेलरी का भी यहां पर अच्छा कलेक्शन मिलता है। आपको बता दें जनपद मार्केट में दिल्ली के पॉश इलाके से भी लोग स्टाइलिश कपड़ों की शॉपिंग करने पहुंचते हैं। आपको बता दे बारगेनिंग करके आप यहां पर काफी पैसे बचा सकते हैं।