हिमालय की खूबसूरत घाटियों की सैर के साथ चाहिए रोमांच का आनंद, तो गंगोत्री नेशनल पार्क का बना लें प्लान

Gangotri National Park: उत्तराखंड की खूबसूरती तो पूरी दुनिया में मशहूर है यहां पर आपको मन  को मोह लेने वाले खूबसूरत हिल स्टेशंस के साथ-साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए हरे भरे पहाड़ जंगल और कई वन्य जीव अभ्यारण्य भी है। जहां आप खूबसूरत पहाड़ों के बीच रोमांच से भरपूर वेकेशन इंजॉय कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड के सबसे उंचे वन्य जीव अभ्यारण्य गंगोत्री नेशनल पार्क  के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप बर्फ से लदे  हिमालय के दर्शन करते हुए ट्रैकिंग करते हुए इस खूबसूरत लोकेशन का आनंद उठा सकते हैं।

गंगोत्री नेशनल पार्क की खास बातें

  • हिंदू तीर्थ स्थल गंगोत्री के नाम पर रखे गए यह है नेशनल पार्क उत्तरकाशी जिले में स्थित है।  आपको बता दे यह देश का सबसे ऊंचा नेशनल पार्क भी है।
  • गंगोत्री नेशनल पार्क बर्फ से ढके हुए पहाड़ों और हरे भरे जंगलों के बीच स्थित है। यहां आपको बहुत अधिक जैव विविधता देखने को मिलती है।
  • गंगोत्री नेशनल पार्क अपने विशाल घास के मैदाने के लिए पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है।
  • यहां आपको वन्यजीवों की 15 प्रजातियों के साथ-साथ 150 प्रकार के पशु पक्षी भी देखने को मिलते हैं।
  • इन वन्य जीवन में मुख्ता ब्लैक बियर, स्नो लेपर्ड, ब्लू शीप, ब्राउन बियर, हिमालय मोनाल, स्नो कोक, जैसे कुछ दुर्लभ प्राणी भी आपको दिख जाते हैं।
  • पक्षियों में तीतर, बुलबुल, हिमालय बार्बेट, पैराकेट, पार्टीडेज जैसे खूबसूरत पक्षी यहां विचरण करते हैं।
  • गंगोत्री नेशनल पार्क में आपको हिमालयन अल्पाइन श्रुब, अल्पाइन स्क्रब और खार्सु ओक, स्प्रूस, देवदार वनस्पतियां देखने को मिलती हैं।
  • गंगोत्री नेशनल पार्क रोमांचक गतिविधियों के लिए जाना जाता है यहां पर आप जीप सफारी के साथ-साथ माउंटेनियरिंग रिवर राफ्टिंग किंग ट्रैकिंग पैराग्लाइडिंग जैसी एडवेंचरस एक्टिविटी भी एंजॉय कर सकते हैं।
  • एडवेंचरस एक्टिविटीज के साथ आपके यहां पर घूमने फिरने के लिए कई आउटस्टैंडिंग टूरिस्ट प्लेस भी मिल जाते हैं। जिसमें गंगोत्री मंदिर, जलमग्न शिवलिंग, धारली, हरसिल घाटी ,सूरजकुंड गंगोत्री धाम, गंगोत्री ग्लेशियर ,गोमुख तपोवन ट्रैक, विश्वनाथ मंदिर, मनेरी गंगोत्री, तपोवन जोशीमठ जैसे टूरिस्ट स्पॉट शामिल है।
  • आपको बता दे अगर आप गंगोत्री नेशनल पार्क में ट्रैकिंग करना चाहते हैं तो आपको कम से कम 3 दिन का समय लगता है। जिसके लिए आपको ₹150 प्रति व्यक्ति और विदेशी पर्यटकों को 600 रुपए प्रति व्यक्ति का शुल्क देना होता है।
  • उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिले में ज्यादातर महीना में सर्दी का ही मौसम रहता है तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि यहां यात्रा के दौरान गर्म कपड़े अवश्य रखें।

गंगोत्री नेशनल पार्क कैसे पहुंचे

गंगोत्री नेशनल पार्क उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में स्थित है जहां आप हवाई मार्ग सड़क मार्ग या रेल मार्ग द्वारा यहां आसानी से पहुंच सकते हैं।

हवाई यात्रा के लिए यहां का सबसे निकटतम हवाई अड्डा जॉली ग्रांट देहरादून है जो गंगोत्री नेशनल पार्क से लगभग 220 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। हवाई अड्डे पर पहुंच कर आप बस यह टैक्सी द्वारा गंगोत्री नेशनल पार्क तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

रेल मार्ग से यात्रा करने के लिए भी आपको पहले देहरादून पहुंचना होगा। देहरादून रेलवे स्टेशन से आगे आप टैक्सी या बस द्वारा गंगोत्री नेशनल पार्क पहुंच सकते हैं।

गंगोत्री नेशनल पार्क घूमने का सबसे सही समय

उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री नेशनल पार्क का मौसम  हल्की हवाओं के साथ ठंडा और शुष्क रहता है। हालाँकि, दिसंबर से मार्च तक सर्दियों के महीनों के दौरान, कुछ क्षेत्र ऊँचाई और उत्तरी हवाओं के कारण अत्यधिक ठंडे हो सकते हैं।

मानसून के मौसम के दौरान यात्रा से बचने की भी सलाह दी जाती है क्योंकि भारी वर्षा हो सकती है, जिससे भूस्खलन हो सकता है जो पर्यटकों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इसलिए, गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान की यात्रा के लिए सबसे सबसे बढ़िया समय अप्रैल, मई और जून के गर्मियों के महीनों के दौरान है।

इस अवधि के दौरान मौसम सुहावना और खुशनुमा रहता है, आसमान साफ ​​होता है और भरपूर धूप होती है, जो इसे ट्रैकिंग और दर्शनीय स्थलों की यात्रा जैसी गतिविधियों के लिए आदर्श बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *